एसएसबी प्रहरी ही नहीं बल्कि आपका मित्र भी है : कमांडेंट फोटो 14 केएसएन 31 स्वाथ्य शिविर को संबोधित करते कमांडेंट कौश्लेश्वर व दवा लेते मरीज.प्रतिनिधि, दिघलबैंकभारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की ए कंपनी सिंघिमारी द्वारा दुर्गापुर गांव में मानव एवं पशु स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में रानीडंगा हेड क्वार्टर से डीआइजी एके मल्लिक उपस्थित थे. शिविर से पूर्व डीआइजी श्री मल्लिक ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. लोगों को संबोधित करते हुए डीआइजी श्री मल्लिक ने कहा कि एसएसबी सिर्फ सीमा की सुरक्षा करने के लिए ही तैनात नहीं है. वह आपकी मदद करने के लिए भी हमेशा तत्पर रहता है. सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोग जिनके पास मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव होता है. उसके बावजूद भी लोग अपना जीवन जीते है. यहां के लोगों के आर्थिक श्रोत है खेती और मवेशी पालन. इस क्षेत्र के लोग या उनके मवेशी बीमार पड़ते है तो संसाधनों के अभाव में उसका उपचार नहीं कर पाते जिस कारण मवेशियों की मौत हो जाती है. इससे किसानों की कमर ही टूट जाती है. उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि किसान अपने पशुओं को यहां लाये और उसका समुचित इलाज करवा कर नि:शुल्क दवाई ले सकते है. इन शिविरों में मानव व पशुओं दोनों का दवाई स्वास्थ्य जांच कर दवा दिया जाता है. शिविर के अलावे भी अगर इस प्रकार की दवाईयों की आवश्यकता हो तो वह अपने नजदीकी एसएसबी कैंप से प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावे गर्भवती महिला, सांप काटा हुआ व्यक्ति के लिए भी मदद ले है. वैसे व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि एसएसबी हमेशा जनहित कार्यों को करते आयी है और आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के शैक्षणिक व्यवस्था सुधारने के लिए दर्जनों विद्यालय को गोद लिया जहां बच्चों के लिए स्पाटर्स समान सहित कंप्यूटर की व्यवस्था की गयी है. जहां के बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे है. उन्होंने सीमा क्षेत्र के लोगो ंका जीवन स्तर सुधारने के लिए वह और कई कार्यक्रम करेंगे. सभा को एओ लीना गुप्ता ने भी संबोधित किया. उन्होंने मानव तस्करी व उसके रोकथाम पर विस्तार से जानकारी दी. वहीं शिविर में कुल 200 मवेशी व 100 मनुष्य का स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवाई वितरित की गयी. डा बीबी सिंह ने लोगों को स्वस्थ रहने के गुर सिखाये. इस कार्यक्रम में प्रभारी स्वकमांडेंट कौशलेश्वर राय, एइओ एचसी मंडल, इंस्पेक्टर एफ मारदी, डा जे देवी व अन्य लोग थे.
एसएसबी प्रहरी ही नहीं बल्कि आपका मत्रि भी है : कमांडेंट
एसएसबी प्रहरी ही नहीं बल्कि आपका मित्र भी है : कमांडेंट फोटो 14 केएसएन 31 स्वाथ्य शिविर को संबोधित करते कमांडेंट कौश्लेश्वर व दवा लेते मरीज.प्रतिनिधि, दिघलबैंकभारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की ए कंपनी सिंघिमारी द्वारा दुर्गापुर गांव में मानव एवं पशु स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement