किशनगंज : किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले मुजफ्फर करीम रिजवी कुल 81 लाख 30 हजार रुपये के चल अचल संपत्ति के मालिक है.
जबकि ऋण के नाम पर एसबीआई से 1 लाख 70 हजार 396 रुपये लोन लिया हुआ है. श्री रिजवी के द्वारा दायर शपथ पत्र के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 में दायर अंतिम आयकर विवरणी फाइल में कुल आय 3 लाख 76 हजार 240 रुपये दर्शाया है. नकद राशि उनके पास मात्र 50 हजार रुपये एवं पत्नी केपास 10 हजार रुपये है.
सिंदरी इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियर की डिग्री प्राप्त हुए एमके रिजवी के विरुद्ध किशनगंज थाना में कांड संख्या 269/01 में धारा 147, 149, 323, 341, 342, 35, 307, 379 एवं 504 के तहत मामला दर्ज है. जो जीआर संख्या 1042/13 न्यायालय में चल रहा है.