कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी जिला का भ्रमण कर शिक्षकों के वेतन निर्धारण कर ससमय वेतन भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र में कहा गया है कि शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों का नया वेतनमान निर्धारण का दुर्गापूजा से पूर्व वेतन भुगतान करने का निर्देश है.
इसी के आलोक में डीइओ द्वारा जिलास्तर पर कोषांग का गठन कर सभी प्रखंडों में शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों का किया जा रहा वेतन निर्धारण का अनुश्रवण कर प्रगति प्रतिवेदन डीइओ कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया है.
वेतन निर्धारण के लिए जिलास्तर पर गठित कोषांग में डीपीओ स्थापना मनोज कुमार, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा डॉ मो आरिफ हुसैन, पीओ दिनेश पासवान, प्रधान लिपिक जनार्दन प्रसाद, एपीओ शेखर आनंद, एआरपी राजीव रंजन, पंकज वर्मा व सुमित कुमार वर्मा को रखा गया है.