पंचायत के मुखिया वीरेंद्र सिंह के साथ बैठक में ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखे तथा कहा दर्जनों बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन की चुप्पी यही दर्शाता है कि हम वोट नहीं दें.
इस दौरान ग्रामीण मुकुल लाल गणेश, अगम लाल गणेश, भाटू लाल, मेंबर लाल, कामेश्वर गणेश, पार्वती देवी, पवन देवी, शिकलवती देवी आदि ने बताया कि गांव में 450 वोटर है.
कुड़ीमनी गांव में ही मतदान केंद्र रहने के बावजूद साजिश के तहत उनका मतदान केंद्र आठ किमी दूर बना दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड से लेकर जिला तक उन्होंने कुड़ीमनी गांव का मतदान केंद्र 126 में करने की मांग की. परंतु प्रशासन इसे आठ किमी दूर 125 में कर दिया गया. अब तक मतदान केंद्र नहीं बदले जान से आक्रोशित लोगों ने मतदान बहिष्कार का निर्णय ले लिया.