18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 अक्तूबर को बंद रहेंगी जिले की सभी दवा दुकानें

अररिया : देश भर की लगभग दो लाख दवा दुकानें 14 अक्तूबर को बंद रहेंगी. यह आह्वान ऑन लाइन दवा की बिक्री का विरोध करते हुए ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट व बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने किया है. यह जानकारी जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने दी है. जारी बयान में […]

अररिया : देश भर की लगभग दो लाख दवा दुकानें 14 अक्तूबर को बंद रहेंगी. यह आह्वान ऑन लाइन दवा की बिक्री का विरोध करते हुए ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट व बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने किया है.

यह जानकारी जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने दी है. जारी बयान में कहा गया है कि सरकार के इस कदम से देश भर के लगभग आठ लाख केमिस्ट एवं 40 लाख कर्मचारी प्रभावित हो जायेंगे.

ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन के जिला सचिव राजेश रंजन वर्मा ने कहा कि इसकी सूचना जिला प्रशासन व सिविल सर्जन को दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि ऑन लाइन दवाओं की बिक्री से न केवल युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ेगी बल्कि जीवन रक्षक दवाओं की गुणवत्ता में भी कमी आयेगी.

उन्होंने कहा कि जीवन रक्षक दवाओं की बिक्री व इमरजेंसी सेवा के लिए जिला मुख्यालय के कुछ दुकानों को चिह्नित किया गया है, जो 14 अक्तूबर को भी खुली रहेंगी. इधर, ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर 14 अक्तूबर को दवा दुकानों की बंदी की घोषणा पर सिविल सर्जन अररिया ने भी जिले के सभी पीएचसी व सदर अस्पताल को इस आपात स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने का निर्देश जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें