किशनगंज : स्थानीय खगड़ा रेड लाइट एरिया में शनिवार रात्रि वर्चस्व की लड़ाई को ले दो गुट आपस में भिड़ गये. जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को मिलते ही वह फौरन घटनास्थल पर पहुंच गयी.
हालांकि पुलिस को आता देख सभी अपराधी घटनास्थल से फरार हो गये. लेकिन मो अनवार हुसैन पिता स्व अमीरूद्दीन खगड़ा हाथीपट्टी निवासी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिसकी तलाशी के क्रम में पुलिस ने एक लोडेड कट्टा बरामद किया.
पुलिस गिरफ्तार अपराधी को थाना ले आयी है. रविवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान इसकी जानकारी प्रदान करते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्त में आये अपराधी का पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. कई बार जेल की हवा भी खा चुका है. कुछ दिनों से वह जमानत पर था.
उन्होंने बताया कि शनिवार की घटना को लेकर स्थानीय टाउन थाना में कांड संख्या 419/15 दर्ज कर भादवि की धारा 25(आईजी), ए/26/35 के तहत उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मौके पर टाउन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.