14 को सभी दवा दुकानें रहेंगे बंद -अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के आह्वान पर जिलाई इकाई ने किया बंद का एलान -विदेशी कंपनी द्वारा दवा ऑन लाइन कारोबार काविरोध
दिघलबैंक : (किशनगंज)अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के आह्वान पर 14 अक्टूबर बुधवार को बुलायी गयी देशव्यापी बंद के मद्देनजर पूरे जिले की दवा दुकानें बुधवार को बंद रहेगी.
इसकी जानकारी किशनगंज जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष जमील अख्तर व सचिव जंगी प्रसाद दास ने संयुक्त रूप से दी. वे रविवार को दिघलबैंक प्रखंड के भ्रमण पर थे.
उन्होंने बताया कि बंद और हड़ताल को असरदार बनाने के लिए पूरे जिले का भ्रमण किया जा रहा है. श्री दास ने बताया कि विदेशी कंपनी द्वारा ऑन लाइन कारोबार के तहत भारत में दवा बाजार पर कब्जा करना चाहती है.
अगर ऐसा हुआ तो आठ लाख दवा कारोबारी और करीब 40 लाख लोग इससे प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा कि सभी थोक एवं खुदरा दवा प्रतिष्ठान बंद रहेगा. आपातकालीन स्थिति के लिए जिला मुख्यालय स्थित चार दवा दुकानों को अधिकृत किया गया है.
जो जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध करायेगी. मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष संजय जैन एवं अन्य लोग भी मौजूद थे.