फारबिसगंज : बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के नामांकन के लिए स्थानीय अनुमंडल कार्यालय में बनाये गये 46 नरपतगंज विधानसभा के नामांकन केंद्र पर शुक्रवार को दूसरे दिन भाकपा से नरपतगंज विधानसभा सीट से नाथपुर नरपतगंज निवासी 58 वर्षीय श्याम देव राय पिता तिरलोकी राय ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
प्रत्याशी श्याम देव राय व उसके प्रस्तावक चंद्रशेखर सिंह डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी मो सादुल हसन खान के समझ अपने अधिवक्ता राजेश चंद्र वर्मा के साथ पहुंच कर नामांकन दाखिल किया.
इस मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सीओ नरपतगंज दयाशंकर तिवारी, बीडीओ आशुतोष झा, बीडीओ भरगामा रेखा कुमारी, बीपीआरओ प्रदीप कुमार सिंह, दीपक कुमार, प्रधान सहायक नंद मोहन सहित अन्य उपस्थित थे.
इधर जहां एक ओर नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को नरपतगंज विधानसभा सीट पर भाकपा प्रत्याशी श्याम देव राय ने नामांकन पत्र दाखिल कर नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी.
वहीं फारबिसगंज विधानसभा सीट पर एक भी नामांकन किसी भी प्रत्याशी ने दाखिल नहीं किया. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सीओ विष्णु देव सिंह, बीडीओ विजय कुमार चंद्रा अपने नामांकन कक्ष में नामांकन के समय समाप्त होने तक नामांकन दाखिल करने वाले का इंतजार करते रहे. जबकि दूसरे दिन भी नामांकन स्थल अनुमंडल कार्यालय में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था देखे गये. यहां डीएसपी अजीत कुमार सिंह, घुरना थानाध्यक्ष महेश कुमार, अनि राजेश्वर प्रसाद सुरक्षा का कमान संभालते रहे. जबकि दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ऋषिकेश रंजन, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन कुमार मिश्र, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुमित कुमार सिंह, एमओ अजीत कुमार सिंह सक्रिय रहे.