एसएसबी ने देसी कट्टा के साथ युवक को किया गिरफ्तारफोटो:8- हथियार के साथ गिरफ्तार युवक प्रतिनिधि, फारबिसगंज एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक नीरज चंद के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर सहायक सेनानायक नवीन कुमार के नेतृत्व में जवानों ने गुरुवार की रात फारबिसगंज-रानीगंज एनएच 57 के रामपुर चौक समीप एक पेट्रोल पंप के निकट छापेमारी कर एक देसी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. शुक्रवार को बथनाहा कैंप में गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ के बाद सेनानायक नीरज चंद ने पत्रकारों को बताया कि ऐसी सूचना आ रही थी कि किशनगंज में तीन गिरोह सक्रिय है जिसकी मंशा निर्वाचन व दुर्गापूजा में अशांति फैलाने की है. सुरक्षा बलों को चकमा देने के लिए पार्ट वाइज हथियार व गोली का अलग-अलग तस्करी किया जा रहा है. इसी सूचना पर जब गुरुवार की रात छापेमारी की गयी तो युवक एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. सेनानायक ने बताया कि जब छापेमारी की गयी और तलाशी ली गयी तो युवक के पास थैला से देसी कट्टा बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक का नाम गोविंद झा पिता रंजीत झा डुमरिया भट्ठा थाना किशनगंज का निवासी है. उन्होंने बताया कि सुपौल से युवक को बाइक से पंप के पास ला कर छोड़ गया था. जहां से वह बस पकड़ कर किशनगंज जाने वाला था कि इसी क्रम में उसे दबोच लिया गया. युवक कोरियर का काम करता है. इस छापेमारी अभियान में एसएसबी के अनि मुकेश खुटम बरिया, जवान राकेश, विकास कुमार सहित अन्य शामिल थे.
BREAKING NEWS
एसएसबी ने देसी कट्टा के साथ युवक को किया गिरफ्तार
एसएसबी ने देसी कट्टा के साथ युवक को किया गिरफ्तारफोटो:8- हथियार के साथ गिरफ्तार युवक प्रतिनिधि, फारबिसगंज एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक नीरज चंद के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर सहायक सेनानायक नवीन कुमार के नेतृत्व में जवानों ने गुरुवार की रात फारबिसगंज-रानीगंज एनएच 57 के रामपुर चौक समीप एक पेट्रोल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement