18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए चार प्रत्याशियों ने भरा परचा

अररिया : विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में से तीन क्षेत्र के लिए कुल चार प्रत्याशियों ने अपना परचा निर्वाची पदाधिकारियों को सौंपा. खास ये कि नामांकन दाखिल करने वालों में महागठबंधन, एनडीए व वाम मोरचा तीनों गठबंधनों के उम्मीदवार शामिल रहे. गौरतलब है कि […]

अररिया : विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में से तीन क्षेत्र के लिए कुल चार प्रत्याशियों ने अपना परचा निर्वाची पदाधिकारियों को सौंपा.

खास ये कि नामांकन दाखिल करने वालों में महागठबंधन, एनडीए व वाम मोरचा तीनों गठबंधनों के उम्मीदवार शामिल रहे. गौरतलब है कि पहले दिन गुरुवार को केवल अररिया विधानसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने परचा दाखिल किया था.

निर्वाची कार्यालयों से मिली जानकारी के अनुसार जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक सरफराज आलम ने जदयू प्रत्याशी के रूप में निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम अमोद शरण के कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र सौंपा.

दो सेटों में नाम निर्देशन पत्र के साथ-साथ उन्होंने अपना चुनाव चिह्न भी दाखिल किया. इस अवसर पर प्रस्तावक हरिशचंद्र झा उर्फ बेचन झा व पूर्व मुखिया रामेश्वर विश्वास के अलावा रफीक आलम, अनिल यादव व अधिवक्ता अशोक मिश्रा भी उपस्थित थे.वहीं जोकीहाट के पूर्व विधायक व वर्तमान विधान पार्षद मंजर आलम की पत्नी जेबा खातून ने भी शुक्रवार को ही जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के लिए हम प्रत्याशी के तौर पर नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया.

उन्होंने केवल एक सेट में नामजदगी का परचा दाखिल किया. लेकिन नामांकन के साथ पार्टी सिंबल जमा नहीं किया गया. दी गयी जानकारी के अनुसार प्रस्तावकों में माजुद्दीन, रागिब, मोहसिन, इकबाल, रहीमा खातून, जाहिद आलम, तहजीब, ओवैस, कुद्दुस व कलीम शामिल थे.

अररिया विधानसभा निर्वाची कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डॉ कैप्टन सुधीर रंजन झा ने सीपीआइ प्रत्याशी के रूप में एक सेट में अपना नाम निर्देशन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ संजय कुमार को सौंपा. इस अवसर पर महेश कुमार आदि भी उपस्थित थे.

जबकि फारबिसगंज नरपतगंज विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर कार्यालय में भाकपा माले प्रत्याशी श्याम देव राय ने डीसीएलआर शादुल हसन खान को नाम निर्देशन पत्र सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें