टिकट वितरण से गुस्सा, कई कांग्रेसियों का इस्तीफा फोटो 9 केएसएन 11संवाददाताओं को संबोधित करते पूर्व जिला अध्यक्ष इसहाक आलम व अन्य.-कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष समेत दर्जनों कांग्रेसियों ने दिया सामूहिक इस्तीफाप्रतिनिधि, किशनगंज पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष व प्रमंडलीय समन्वयक इसहाक आलम व पूर्व कोषाध्यक्ष ललित मित्तल सहित तीन दर्जन से अधिक कांग्रेसियों ने पार्टी की उपेक्षा और टिकट बंटवारे से खिन्न हो अपने पद से इस्तीफा शुक्रवार को दे दिया. इनमें कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ व नगर परिषद उपाध्यक्ष अजय कुमार साहा, विधान सभा अध्यक्ष अकबर आलम, सुभाष प्रसाद साहा, सजल प्रसाद साहा, महासचिव अजनय वैध, अमजद राह, दिघलबैंक प्रखंड अध्यक्ष ब्रज मोहन झा, बिन्दु शेखर लाहौटी, पंकज राय, जुल्फेकार अहमद अंसारी, विनय चौधरी, बेलाल अहमद, मुमताज अहमद, रिजवान सरफराजी, पोठिया प्रखंड के रज्जाक आलम, मो जहीर आलम, शाहीद आलम, मो असलम, मो इमरान, अतिकुल रहमान समेत दर्जनों कांग्रेसी शामिल है. श्री इसहाक ने आरोप लगाते हुए कहा कि किशनगंज जिले में बिना सर्वे व पार्टी कार्यकर्ताओं को विश्वास में लिए टिकट का वितरण किया गया. जिन प्रत्याशियों को कांग्रेस ने टिकट दिया है, उससे न तो कार्यकर्ता खुश है और न नहीं क्षेत्र की जनता. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने जिस प्रकार इस जिले में टिकट का वितरण किया है, उससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धोखा देने का काम दिया है. उन्होंने कहा कि किशनगंज विधानसभा के घोषित प्रत्याशी को बदलने के बाद ही हमलोग पुनर्वासी पर विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि इस्तीफा की कॉपी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को भेज दिया गया है.
टिकट वितरण से गुस्सा, कई कांग्रेसियों का इस्तीफा
टिकट वितरण से गुस्सा, कई कांग्रेसियों का इस्तीफा फोटो 9 केएसएन 11संवाददाताओं को संबोधित करते पूर्व जिला अध्यक्ष इसहाक आलम व अन्य.-कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष समेत दर्जनों कांग्रेसियों ने दिया सामूहिक इस्तीफाप्रतिनिधि, किशनगंज पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष व प्रमंडलीय समन्वयक इसहाक आलम व पूर्व कोषाध्यक्ष ललित मित्तल सहित तीन दर्जन से अधिक कांग्रेसियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement