21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने किया मधेशी आंदोलनकारियों पर लाठी चार्ज

पुलिस ने किया मधेशी आंदोलनकारियों पर लाठी चार्ज फोटो:2-लाठी चार्ज में घायल आंदोलनकारी प्रतिनिधि, जोगबनी धरना पर बैठे मधेशी आंदोलनकारियों पर बुधवार की देर रात नेपाल पुलिस ने लाठी बरसायी व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात संयुक्त मधेशी मोरचा के कार्यकर्ता रानी […]

पुलिस ने किया मधेशी आंदोलनकारियों पर लाठी चार्ज फोटो:2-लाठी चार्ज में घायल आंदोलनकारी प्रतिनिधि, जोगबनी धरना पर बैठे मधेशी आंदोलनकारियों पर बुधवार की देर रात नेपाल पुलिस ने लाठी बरसायी व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात संयुक्त मधेशी मोरचा के कार्यकर्ता रानी भंसार क्षेत्र के दो नंबर गेट के पास धरना पर बैठे थे. इसी रास्ते से मालवाहक वाहनों को स्कॉर्ट कर ले जाया जाता है. इसी क्रम में रात के 10.30 बजे के करीब पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठी बरसानी शुरू कर दी. इसमें कई आंदोलनकारी घायल हो गये. वहीं तराई मधेश युवा फ्रंट के महासचिव मो नसरूल ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से धरना पर बैठे आंदोलनकारियों (लगभग 500) को पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर अचानक लाठी चार्ज कर दिया. इसमें 30 से 40 व्यक्ति घायल हो गये. वहीं गंभीर रूप से घायल दो व्यक्ति का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. आंदोलनकारी मो नसरूल ने बताया कि प्रशासन बलपूर्वक आंदोलनकारियों का दमन करना चाहता है. यही वजह है कि चारों तरफ से रास्ता बंद कर हमलोगों पर लाठी चार्ज किया गया. मो नसरूल के अनुसार पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए तीन से चार चक्र आंसू गैस के गोले भी दागे. ज्ञात हो कि आर्थिक नाकेबंदी से नेपाल में सभी आवश्यक वस्तुओं की भारी किल्लत हो गयी है जिसके बाद पुलिस बलपूर्वक ट्रकों को स्कॉर्ट कर नेपाल ला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें