18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी रंजिश में दो लोगों की हत्या

जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना क्षेत्र के कुरसेल गांव में पैसे के लेन-देन में दामाद ने ससुर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. एक अन्य घटना में एक गैरेज संचालक ने दूसरे गैरेज संचालक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. जोकीहाट/सिकटी : जिले के जोकीहाट व सिकटी में अलग-अलग जगहों पर आपसी रंजिश […]

जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना क्षेत्र के कुरसेल गांव में पैसे के लेन-देन में दामाद ने ससुर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. एक अन्य घटना में एक गैरेज संचालक ने दूसरे गैरेज संचालक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी.

जोकीहाट/सिकटी : जिले के जोकीहाट व सिकटी में अलग-अलग जगहों पर आपसी रंजिश को ले दो लोगों की हत्या की कर देने की बात सामने आयी है.
जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरसेल गांव में रुपये के लेन-देन को ले पैदा हुए रंजिश में दामाद ने अपने साथी के साथ ससुर सहित ससुराल वालों की जम कर पिटाई कर दी. पिटाई से घायल ससुर की मौत इलाज के लिए अररिया ले जाते समय रास्ते में हो गयी.
जानकारी के अनुसार मटियारी निवासी शमीम पिता बहारूद्दीन से उनका साला कुछ दिन पहले रुपये लाया था. इसी रुपये को लेकर उसका ससुराल वालों के साथ झंझट हुआ. रविवार को शमीम अपने साथियों के साथ कुरसैल साला से रुपये की मांग करने लगा. इसी क्रम में शमीम का ससुर, साला व सरहज उससे उलझ गया.
गुस्से में शमीम ने अपने दोस्तों के साथ ससुराल वालों की जम कर पिटाई कर दी. मारपीट में शमीम का ससुर सलीम उर्फ सल्लो उम्र 60 साल बुरी तरह जख्मी हो गया और साला मोकदम, सास उम्मो, पत्नी नाजनीन भी घायल हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल सलीम उर्फ सल्लो को इलाज के लिए अररिया ले जा रहे थे.
इसी क्रम में सल्लो की मौत हो यी. ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग शमीम घटना के बाद रात को ही भाग गया. उन लोगों की दो बाइक ग्रामीणों ने जबरन रोक ली. थानाध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया.
इधर सिकटी के कालू चौक पर आपसी रंजिश में एक गैराज मिस्त्री मो असलम की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है,
जबकि सिकटी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा. पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना के बारे में मृतक मो असलम की मां ने बताया कि रविवार की रात उसके मोबाइल पर उसके बेटे का फोन आया कि वलीगढ़ निवासी अबुल कलाम, मो अयुब व मो अजीम ने उसे चाकू मार दिया है.
वह नूना नदी के किनारे पड़ा है. इस सूचना के बाद वह घर से निकली, तो घर के बाहर मो अयुब व मो अजीम खड़ा था, जिसने उसे बताया कि उन लोगों ने उसके बेटे की हत्या कर दी है. लेकिन किसी तरह वह जान बचाते हुए नूना नदी के किनारे पहुंची.
वहां पहुंचते ही उसने देखा कि उसका बेटा खून से लथपथ है. ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सिकटी ले जा रही थी. लेकिन रास्ते में बिलायती बाड़ी के पास उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से इसकी सूचना सिकटी थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पर एसएचओ अरविंद कुमार व एएसआइ जगन्नाथ राम घटना स्थल पर पहुंचे.
इस बीच ग्रामीणों ने मो अबुल कलाम को पकड़ कर रखा था. पुलिस के आने के बाद अबुल कलाम को ग्रामीणों ने सौंप दिया. बताया जाता है कि अबुल कलाम व मृतक मो अशलम का गैरेज आसपास ही था.
मो अशलम का गैरेज अच्छा चलता था. मगर अबुल कलाम का गैरेज नहीं चलता था. बताया जाता है कि आपसी रंजिश का कारण भी गैरेज ही था.
पुलिस ने अबुल कलाम सहित तीन लोगों को अभियुक्त बनाते हुए सिकटी थाना में मृतक की मां के बयान पर कांड संख्या 108/15 दर्ज करते हुए अबुल कलाम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दो अन्य अभियुक्त मो अयुब व मो अजीम फरार हो गये हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें