सिकटी : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए बीडीओ की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई.
बीडीओ डॉ चंदन कुमार चक्रवर्ती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मतदाता संपर्क, जागरूकता रैली का आयोजन, महिला मंडल की बैठक की समीक्षा की गयी. इसके साथ ही पंचायतों में बीडीओ व सीओ द्वारा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन करने की जानकारी दी गयी. बीडीओ ने बताया कि श्रृंखला बनाते हुए पौधरोपन किया जायेगा.
चौपाल कार्यक्रम पांच अक्तूबर तक क्रमश: सभी पंचायतों में आयोजित होंगे. मतदाता जागरूकता के सभी कार्यक्रमों में बाल विकास परियोजना की सेविका, सहायिका, शिक्षक, जीविका से जुड़ी कर्मी, साक्षर भारत कार्यक्रम के प्रेरकों, टोला सेवकों, विकास मित्रों सहित अन्य विभाग को सहभागिता का निर्देश दिया गया.
बैठक में सीओ प्रेम कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, सीडीपीओ रूबी कुमारी, एमओ राम लाल पासवान, बीआरपी राजेश मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे. जोकीहाट. चुनाव आयोग के निर्देश पर बीडीओ अमित कुमार अमन ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के आइटीसी भवन में मतदाताओं को इवीएम मशीन द्वारा मतदान करने की जानकारी दी.
इसके साथ ही इवीएम मशीन चालू कर मतदाताओं से बटन दबा कर वोट डलवाया. मौके पर सीओ अशोक कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी सुभाष कुमार, जीपीएस सत्य नारायण दास मौजूद थे.