25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक बूथ का बन रहा प्रोफाइल

सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा को ले एसपी ने की बैठक चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रानीगंज : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को रानीगंज थाना में क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष के साथ एसपी ने बैठक की. मौके पर एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि […]

सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा को ले एसपी ने की बैठक

चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर
रानीगंज : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को रानीगंज थाना में क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष के साथ एसपी ने बैठक की.
मौके पर एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र की सतत निगरानी की जा रही है. प्रत्येक बूथ का प्रोफाइल तैयार किया जा रहा है.
इसके अनुसार फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
उन्होंने कहा कि मतदान को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों व दागी लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. इसमे 107, सीसीए व तड़ीपार की कार्रवाई शामिल है. एसपी ने कहा कि अवैध हथियार को जब्त करने के साथ ही अनुज्ञप्ति प्राप्त आर्म्स का सत्यापन किया जा रहा है.
जिला स्तर पर 622 मतदान केंद्रों को वलनरेबल मतदान केंद्र के तौर पर चिह्नित किया गया है. वहीं रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के 30 लोगों के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई के लिए संबंधित थानाध्यक्ष के माध्यम से प्रस्ताव भेजा गया है. एसपी ने चुनाव के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये जाने की बात कही. खास कर सीमावर्ती क्षेत्रों में आइटीबीपी जवान के साथ विशेष छापामारी अभियान चलाने की बात कही.
मौके पर एसडीपीओ मो कासीम, पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार, रानीगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, भरगामा थानाध्यक्ष किंग कुंदन, अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती व बौंसी थानाध्यक्ष एमए हैदरी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें