18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक मात्र शेड, वह भी है जर्जर शौचालय व पेयजल की भी नहीं है व्यवस्था

प्रतिनिधि : अररिया नगर परिषद को लाखों रुपये का राजस्व भुगतान करने वाला अररिया आरएस हाट आज भी बुनियादी सुविधाओं से महरूम है. लगभग दो एकड़ में बसा यह हाट अतिक्रमण के कारण सिमट सा गया है. हाट में जहां-तहां पसरा कचरा यह साबित करता है कि नगर परिषद सफाई की दिशा में कितना संवेदनशील […]

प्रतिनिधि : अररिया नगर परिषद को लाखों रुपये का राजस्व भुगतान करने वाला अररिया आरएस हाट आज भी बुनियादी सुविधाओं से महरूम है.

लगभग दो एकड़ में बसा यह हाट अतिक्रमण के कारण सिमट सा गया है. हाट में जहां-तहां पसरा कचरा यह साबित करता है कि नगर परिषद सफाई की दिशा में कितना संवेदनशील है.

हाट में दुकानदारों के लिए शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था भी नप के द्वारा नहीं की गयी है. दुकानदारों के व्यवस्थित करने को लेकर नप के द्वारा आवश्यक कदम उठाया जाता, तो हाट के दोनों तरफ सड़क पर सब्जी वालों की दुकानें नहीं सजती.

हाट के अंदर काफी स्थान है, जिसका कुछ दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को आरएस हाट में दुकानदारों से हाट संवेदक द्वारा राशि की वसूली जाती है, जो तय मानक से ज्यादा है. दुकानदार एक तो नप की खोखली व्यवस्था से परेशान हैं तो दूसरी ओर हाट संवेदक द्वारा मनमा राशि वसूल की जाती है.

इसके लिए कोई दर तालिका नहीं बनायी गयी है. दुकानदारों का कहना है कि नप के द्वारा घोषणा की गयी थी कि हाट दुकानदारों के लिए शेड का निर्माण कराया जायेगा,

लेकिन 2008 में नप के द्वारा सिर्फ एक शेड निर्माण कराया गया, जो आज जर्जर हालात में मौजूद है. आरएस हाट में स्थित इस शेड की दीवार में दरार स्पष्ट नजर आती है. इसके साथ ही छत पर उग आये घास भी शेड के जर्जर हालात को बयां कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें