Advertisement
शिक्षिका ने चप्पल से छात्रों को पीटा
रानीगंज : क्षेत्र के पचीरा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय कमलपुर में एक शिक्षिका द्वारा कुछ छात्रों को चप्पल से पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित छात्र व ग्रामीणों ने गुरुवार को संबंधित शिक्षिका के विरुद्ध बीइओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष […]
रानीगंज : क्षेत्र के पचीरा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय कमलपुर में एक शिक्षिका द्वारा कुछ छात्रों को चप्पल से पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित छात्र व ग्रामीणों ने गुरुवार को संबंधित शिक्षिका के विरुद्ध बीइओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष निशा झा, सचिव रूबी देवी, गजेंद्र झा, मोहन लाल साह व हरि नंदन सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किया है. ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षिका सुनीता कुमारी ने कक्षा पांच के अंकित कुमार, मनीष कुमार व नीतीश कुमार को बेवजह चप्पल से पिटाई की. शिक्षिका द्वारा प्राय: स्कूली बच्चों के साथ अमर्यादित व्यवहार किया जाता है. विरोध करने पर संबंधित शिक्षिका के पति मनोज सिंह द्वारा प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. इसके साथ ही शिक्षिका के पति द्वारा विद्यालय में अनाधिकार प्रवेश कर रसोइया सह आदेशपाल से चाबी छीन कर विद्यालय में जबरन ताला जड़ने का प्रयास किये जाने की बात कही गयी है.
घटना के बाद 24 अगस्त को विद्यालय परिसर में शिक्षा समिति व स्थानीय ग्रामीणों ने आपात बैठक की. बैठक में आरोपी शिक्षिका के स्थानांतरण को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है. वहीं बीइओ विजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच को लेकर बीआरपी को निर्देश दिया गया है. संबंधित जांच प्रतिवेदन के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement