Advertisement
मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल
रानीगंज : क्षेत्र के खरसाही पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या नौ में गुरुवार को खेत में घास काटने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायल को परिजन रेफरल अस्पताल रानीगंज ले गये. जहां समाचार प्रेषण तक घायलों का इलाज किया जा रहा था. सूचना पर […]
रानीगंज : क्षेत्र के खरसाही पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या नौ में गुरुवार को खेत में घास काटने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायल को परिजन रेफरल अस्पताल रानीगंज ले गये. जहां समाचार प्रेषण तक घायलों का इलाज किया जा रहा था. सूचना पर रानीगंज पुलिस निरीक्षक विपिन ठाकुर के साथ एसआइ राजेश कुमार अस्पताल पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी लेने के साथ ही घायलों का बयान दर्ज किया.
घायल स्थानीय निवासी बिरेंद्र ठाकुर, उनकी पत्नी जितनी देवी, बिरेंद्र ठाकुर के पुत्र रंजीत ठाकुर, पुत्री रूपा कुमारी, गयानंद ठाकुर की पुत्री प्रियंका कुमारी व सुरेंद्र ठाकुर का इलाज जारी है. घटना के संबंध में विरेंद्र ठाकुर के दामाद श्याम कुमार ठाकुर ने कहा कि गुरुवार की दोपहर फकीर टोला के कुछ लोगों ने खेत में घास काटने की बात को लेकर गयानंद ठाकुर की दस वर्षीय पुत्री के साथ मारपीट की. ग्रामीणों द्वारा मामले को शांत करा दिया गया, लेकिन कुछ देर बाद पुन: सैकड़ों की संख्या में उन लोगों ने आ कर जानलेवा हमला कर दिया. घर व सोने-चांदी की दुकान में लूट-पाट की. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष जीवेश कुमार ठाकुर सदल-बल गांव में मुस्तैद हो गये. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना को लेकर पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. फिलहाल स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement