प्रतिनिधि, फारबिसगंज
Advertisement
अब फारबिसगंज कॉलेज में नालंदा खुला विवि की शाखा
प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में नालंदा खुला विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र का उद्घाटन एक समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ (प्रो) राम प्रकाश उपाध्याय, रजिस्टार अमरनाथ पांडे, प्राचार्य डॉ सतींद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर समारोह में उपस्थित छात्रों व गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए प्रतिकुलपति ने कहा कि […]
फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में नालंदा खुला विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र का उद्घाटन एक समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ (प्रो) राम प्रकाश उपाध्याय, रजिस्टार अमरनाथ पांडे, प्राचार्य डॉ सतींद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर समारोह में उपस्थित छात्रों व गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए प्रतिकुलपति ने कहा कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा का देश का सबसे पुराना चौथा विश्वविद्यालय है.
इसकी स्थापना 1987 ई में हुई थी, तब 60 छात्र व छात्रएं थीं, मगर वर्तमान में डेढ़ लाख बच्चों का भविष्य लिख रहा है. यह विश्वविद्यालय खुला विश्वविद्यालय है, मगर यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है. अभी इसका परीक्षा केंद्र पटना है, मगर भविष्य में इस क्षेत्र में भी परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है. उन्होंने फारबिसगंज कॉलेज की तारीफ भी की.
प्रतिकुलपति ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का आकस्मिक निधन अपूरणीय क्षति है, इसकी भरपाई नहीं हो सकती है. उन्होंने स्व डॉ कलाम को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर प्रतिकुलपति श्री उपाध्याय के साथ उनकी धर्म पत्नी उषा उपाध्याय भी थीं. प्राचार्य डॉ सतींद्र कुमार ने कहा कि उन्होंने प्रयास में कमी नहीं की. बीएड, इगAू, नालंदा खुला विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र बनाया. इस कार्य में कॉलेज कर्मियों का सहयोग काफी रहा है. कार्यक्रम का सफल संचालन नालंदा खुला विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर झा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement