18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की हौसला अफजाई के लिए ऐसे आयोजन जरूरी

प्रतिनिधि, अररिया जिले के मेधावी छात्र-छात्रओं को सम्मानित करने के लिए प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत शुक्रवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि के साथ हुई. इस अवसर पर समारोह स्थल एसएचजी भवन में डीएम नरेंद्र सिंह सहित सभी अतिथियों, स्कूली बच्चों, शिक्षकों व […]

प्रतिनिधि, अररिया

जिले के मेधावी छात्र-छात्रओं को सम्मानित करने के लिए प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत शुक्रवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि के साथ हुई. इस अवसर पर समारोह स्थल एसएचजी भवन में डीएम नरेंद्र सिंह सहित सभी अतिथियों, स्कूली बच्चों, शिक्षकों व अन्य गणमान्य लोगों ने दो मिनट का मौन रखा. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
प्रभात खबर को दी बधाई : डीएम सहित सभी वक्ताओं ने सामाजिक सरोकार से जुड़े इस पहल की प्रशंसा करते हुए प्रभात खबर को बधाई दी.
बच्चों की हौसला..
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान के मौके पर जिले के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के मैट्रिक व इंटर परीक्षा में टॉप थ्री स्थान पानेवाले लगभग तीन सौ छात्र-छात्रओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा स्काउट एंड गाइड के चयनित छात्र-छात्रओं को भी सम्मानित किया गया.
बच्चों के लिए यह दिन ऐतिहासिक
अररिया कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार सिंह ने राष्ट्रकवि दिनकर की कविता की कुछ पंक्तियों को दोहराते हुए कहा कि भावी इतिहास बच्चों का ही है. लिहाजा ऐसे आयोजन बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं. महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो वासुकिनाथ झा ने कहा कि जिले के प्रतिभावान बच्चों के लिए यह दिन ऐतिहासिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें