30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया : नामांकन नहीं होने का विरोध

अररिया : बीए पार्ट वन में नामांकन की मांग को लेकर छात्रों ने शनिवार को अररिया कॉलेज के सामने एनएच 327 ई को जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे छात्र कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर एसडीओ संजय कुमार, एएसपी राजीव रंजन व नगर थानाध्यक्ष रमेश […]

अररिया : बीए पार्ट वन में नामांकन की मांग को लेकर छात्रों ने शनिवार को अररिया कॉलेज के सामने एनएच 327 ई को जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे छात्र कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर एसडीओ संजय कुमार, एएसपी राजीव रंजन व नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी जाम स्थल पर पहुंचे. लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत व कॉलेज के प्राचार्य के साथ हुई वार्ता के बाद कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजे जाने का आश्वासन मिलने पर छात्रों ने जाम हटाया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी थी. यात्रियों को भी कड़ी धूप में परेशानी उठानी पड़ी.
क्या है मांगें : छात्रों ने कहा कि अररिया कॉलेज में बीए पार्ट वन में सीट काफी कम है, लेकिन नामांकन के लिए छात्रों के काफी संख्या में आवेदन पड़े हैं. ऐसे में पारदर्शिता के साथ छात्रों का नामांकन कॉलेज में हो. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध शिकायत थी कि यहां रोस्टर को तोड़ कर छात्रों का नामांकन लिया जा रहा है. छात्रों की मांग थी कि सीटों की संख्या को बढ़ा कर रोस्टर का अनुपालन करते हुए नामांकन लिया जाये.
कहते हैं प्राचार्य : मामले में अररिया कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने कहा कि कॉलेज में बीए पार्ट वन के विभिन्न संकायों में कुल 1261 सीट है. सभी सीटें भर चुकी है. एडमिशन के लिए पड़ रहे दबाव के कारण विश्वविद्यालय को 600 अतिरिक्त सीट पर नामांकन की अनुमति देने के लिए 11 जुलाई को ही पत्र भेजा जा चुका है.
इस बार जिले में तकरीबन 24 हजार छात्र-छात्राओं ने इंटर की परीक्षा पास की हैं. अररिया कॉलेज में 1261 सीट पर नामांकन के विरुद्ध लगभग तीन हजार आवेदन आये हैं. ऐसे में सभी छात्रों का नामांकन अररिया कॉलेज में होना मुश्किल है. फिर भी उन्होंने विश्वविद्यालय को इसके लिये आवेदन भेजा है.
कहते हैं एसडीओ
मामले में एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि अररिया कॉलेज के प्राचार्य से नामांकन की सूची कोटिवार व संकायवार मांगी गयी है. इसकी जांच की जायेगी, यदि नामांकन में किसी प्रकार की अनियमितता मिली, तो आवश्यक कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय व वरीय अधिकारियों को सूचित किया जायेगा. किसी भी प्रकार की अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि सीट बढ़ाने के मामले में जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट देंगे.
अररिया कॉलेज को मिली हैं कम सीटें
अररिया कॉलेज को केवल 1261 सीट पर ही पार्ट वन में नामांकन के लिए अनुमति मिली है, जबकि फारबिसगंज कॉलेज को 2200 व किशनगंज मारवाड़ी कॉलेज को 1800 छात्रों का नामांकन लेने की अनुमति विश्वविद्यालय से दी गयी है. बताया जाता है कि पिछले वर्ष अररिया कॉलेज में जितनी सीटों पर नामांकन की अनुमति दी गयी थी, वह पूरी नहीं हो पायी थी. इसलिए इस वर्ष सीटों की संख्या घटा दी गयी हैं. इसके कारण परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें