अररिया: डाक विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण शाखा डाकघरों के माध्यम से ग्रामीणों को देने के उद्देश्य से बुधवार को उप मुख्य डाकघर अररिया में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, सहायक डाक अधीक्षक उमा शंकर कुमार, डाक निरीक्षक संजीव चौधरी, प्रभारी डाक पाल संजय कुमार वर्मा सहित शाखा डाकपाल उपस्थित थे.
कार्यशाला में उपस्थित अररिया अनुमंडल अंतर्गत 73 शाखा डाकपालों को योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीण क्षेत्र में डोर-टू-डोर इसकी जानकारी देने की बात कही गयी. डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना व अन्य कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी.
मौके पर शाखा डाकपालों ने अररिया अनुमंडल को अन्य अनुमंडलों से आगे रखने का आश्वासन दिया. मुख्य डाकघर के प्रभारी डाकपाल संजय कुमार वर्मा ने सभी शाखा डाकपालों से ईमानदारी पूर्वक ग्रामीण क्षेत्र में डोर-टू-डोर संपर्क कर डाक विभाग के कल्याणकारी योजनाओं से स्थानीय लोगों को अवगत कराने व इसका लाभ उठाने की अपील करने का आह्वान किया.