प्रतिनिधि, कुर्साकांटाइन दिनों प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न जगहों पर चोरी की घटनाओं में इजाफा हो गया है. मंगलवार की रात थाना से महज 150 गज की दूरी पर हटिया मोड़ के निकट अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं गत बुधवार की रात उच्च विद्यालय में गर्ल्स बाथरूम का ताला तोड़ कर अंदर का चापाकल चोरी कर लिया था. जानकारों की माने तो 15 जुलाई को भी उच्च विद्यालय परिसर से एक चापाकल की चोरी हुई थी, जिसकी लिखित सूचना थाना को दी गयी थी. ज्ञात हो कि इस विद्यालय से दो बार कंप्यूटर सहित अन्य उपकरणों की भी चोरी हो चुकी है, जिसका उद्भेदन आज तक नहीं हुआ है. लगभग आठ महीने पूर्व कुर्साकांटा बस स्टैंड में एक ही रात में आठ दुकानों के शटर टूटे थे. चोरी की बढ़ती घटना व पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैये से आम जन परेशान हैं. अब तो आम जन पुलिस के कार्यप्रणाली पर अंगुली उठाने लगे हैं. आये दिन चोरी की घटना को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
BREAKING NEWS
लगातार हो रही चोरी की घटना से आक्रोश
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाइन दिनों प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न जगहों पर चोरी की घटनाओं में इजाफा हो गया है. मंगलवार की रात थाना से महज 150 गज की दूरी पर हटिया मोड़ के निकट अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं गत बुधवार की रात उच्च विद्यालय में गर्ल्स बाथरूम का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement