18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 तक नहीं हुई गिरफ्तारी तो करेंगे अनशन

शहीद दारोगा प्रवीण के परिजन मिले आइजी सेप्रतिनिधि, अररियाभरगामा के शहीद दारोगा प्रवीण कुमार के परिजन सोमवार को जोनल आइजी अमित कुमार जैन से मिले. आइजी से मिल कर पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी में बरती जा रही लापरवाही की शिकायत की. इस मामले में शहीद प्रवीण के फुफेरे भाई व रिटायर्ड डीएसपी पीएन सिंह […]

शहीद दारोगा प्रवीण के परिजन मिले आइजी सेप्रतिनिधि, अररियाभरगामा के शहीद दारोगा प्रवीण कुमार के परिजन सोमवार को जोनल आइजी अमित कुमार जैन से मिले. आइजी से मिल कर पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी में बरती जा रही लापरवाही की शिकायत की. इस मामले में शहीद प्रवीण के फुफेरे भाई व रिटायर्ड डीएसपी पीएन सिंह ने दूरभाष पर बताया कि आइजी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पुलिस हर हाल में अभियुक्तों को गिरफ्तार करेगी. इसके अलावा परिजनों ने मांग की कि प्रवीण का नाम गेलेंट्री अवार्ड के लिए भेजा जाये. इसके लिए उन्होंने अररिया एसपी को दूरभाष पर निर्देश दिये जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि आइजी के अनुसार तत्क्षण उनके परिवार को दस लाख रुपये के मुआवजा भुगतान के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है, जो एक सप्ताह के भीतर मिल जायेगा. इसके अलावा प्राथमिकी दर्ज करने में रानीगंज के थानाध्यक्ष द्वारा किये गये लैप्सेस व पुलिस कार्रवाई में की गयी लापरवाही के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी. इस पर आइजी ने उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस इस दिशा में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्रवाई करेगी. आइजी ने उन्हें बताया कि उन्होंने रविवार को भी अररिया जा कर कार्रवाई के संबंध में अद्यतन जानकारी ली है. इधर पीएन सिंह ने बताया कि यदि पुलिस पारदर्शिता के साथ काम करते हुए 25 जुलाई तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं करती है, तो परिजन अनशन करने को बाध्य होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें