21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरा नदी के जलस्तर में वृद्धि

प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली बकरा नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि को लेकर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश व जल ग्रहण क्षेत्र नेपाल से छोड़े गये पानी को लेकर बकरा नदी के जल स्तर में वृद्धि को लेकर निचले इलाके के गांव धर्मगंज, जरियाखाड़ी, भट्ठा बाड़ी, सोहदी, बच्चाखाड़ी […]

प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली बकरा नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि को लेकर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश व जल ग्रहण क्षेत्र नेपाल से छोड़े गये पानी को लेकर बकरा नदी के जल स्तर में वृद्धि को लेकर निचले इलाके के गांव धर्मगंज, जरियाखाड़ी, भट्ठा बाड़ी, सोहदी, बच्चाखाड़ी आदि में पानी फैल गया है. वहीं पीपरा कोठी घाट से धर्मगंज से बकेनियां, धर्मगंज से भट्ठाबाड़ी आदि सड़कों पर तीन से चार फुट बकरा नदी की जल बहाव जारी है. विभिन्न जगहों पर कटाव तेज हो गया है. धर्मगंज सहित कई गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से भंग हो गया है. वहीं पांच-सात किलोमीटर की दूरी तय करने के अलावा 20 से 25 किलोमीटर दूरी तय कर लोगों को धर्मगंज से बीड़ीहाट व मदनपुर, डेहटी होते हुए प्रखंड मुख्यालय आने जाने की विवशता बनी है. पीपरा कोठी घाट पर लोगों को पुरानी व छोटी नाव के सहारे नदी पार करना पड़ रहा है. बकरा नदी के बाढ़ से प्रभावित परिवारों ने घर छोड़ कर जान-माल को लेकर ऊंचे स्थानों पर शरण ले ली है. राजानंद मंडल, कमलानंद मंडल, कैलू मंडल, अनिल मंडल, रवि लाल मंडल, बालेश्वर, फुलेश्वर मंडल आदि के घरों में बकरा नदी का पानी घुस गया है. बाढ़ के बचाव को लेकर स्थानीय राजकुमार यादव, श्रवण चौधरी, विनोद, विश्वजीत शाही आदि ने प्रशासन से पीडि़त परिवारों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें