21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका गृह हुआ स्थानांतरित

सुरक्षा को ले उठ रहा सवालफोटो:5- इसी भवन में लाया गया है बालिका गृह प्रतिनिधि, अररिया शहर के मध्य एडीबी चौक से दक्षिण संचालित बालिका गृह को दूसरी जगह ले जाने से सुरक्षा को ले लोगों द्वारा सवाल उठाया जाने लगा है. ज्ञात हो कि खरैयाबस्ती में एक निर्माणाधीन मकान में बालिका गृह ले जाया […]

सुरक्षा को ले उठ रहा सवालफोटो:5- इसी भवन में लाया गया है बालिका गृह प्रतिनिधि, अररिया शहर के मध्य एडीबी चौक से दक्षिण संचालित बालिका गृह को दूसरी जगह ले जाने से सुरक्षा को ले लोगों द्वारा सवाल उठाया जाने लगा है. ज्ञात हो कि खरैयाबस्ती में एक निर्माणाधीन मकान में बालिका गृह ले जाया गया है. बताया जाता है कि यह मकान पूर्व के मकान से बड़ा है, लेकिन बालिका गृह में रह रही बच्चियों के लिए सुरक्षा एक अहम सवाल होगा, क्योंकि निर्माणाधीन इस मकान में अभी तक सभी जगह दरवाजा व खिड़की लगना बाकी है. इस बाबत सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक अभय कुमार ने बताया निदेशक के आदेश पर भवन बदला गया है. मकान बालिका गृह के मानक के अनुसार है या नहीं या फिर सुरक्षा के दृष्टिकोण से भवन सही है या नहीं, इसकी जांच करेंगे. निदेशक को प्रतिवेदन देंगे. अगर भवन सही नहीं होगा, तो समुचित निर्देश एनजीओ विकास विहार के संचालक को दिया जायेगा. वर्तमान में 35 लड़की- बच्ची बालिका गृह में हैं. मौके पर मौजूद बालिका गृह अधीक्षक तनुश्री ने भवन बदले जाने वाले आदेश की प्रति उपलब्ध नहीं रहने की बात कही. वह बोलीं कि आदेश की प्रति संचालक के पास है. इस बाबत एनजीओ संचालक हरेंद्र सिंह ने बताया कि निदेशक के आदेश पर भवन बदला गया है. सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक से मकान को दिखला कर भवन बदला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें