ट्रेन से गिर कर युवक घायल, रेफर प्रतिनिधि, अररिया अररिया कोर्ट स्टेशन पर बुधवार को सीमांचल एक्सप्रेस से उतरते समय एक युवक ट्रेन के पायदान से टकरा गया. इसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल मदनपुर निवासी मो एखलाक के पुत्र मेहताब को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पूर्णिया रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार मेहताब मजदूरी कर ईद के मौके पर दिल्ली से घर लौट रहा था. सड़क हादसे में दो घायल अररिया. जिले के दो अलग-अलग जगहों पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गये़ दोनों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायल रामपुर के इस्तियाक व नरपतगंज के राहुल कुमार का इलाज सदर अस्पताल में जारी है़ मारपीट में महिला समेत चार घायल अररिया. जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार को विभिन्न विवादों को लेकर हुई मारपीट में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. घायलों में गैयारी निवासी अख्तर हुसैन व खालिद, रामपुर के डोमनी देवी व पलासी के जगदीश कुमार शामिल हैं. दो को सांप ने डंसा अररिया. जिले के दो अलग-अलग जगहों पर काम करने के दौरान एक महिला व एक पुरुष को सांप ने डंस लिया. परिजनों ने दोनों को सदर अस्पताल में भरती कराया. सर्प दंश के शिकार सिमराहा निवासी अंचल कुमारी व चातर निवासी मुमताज का इलाज जारी है.
BREAKING NEWS
फाइल-36, अररिया की खबरें
ट्रेन से गिर कर युवक घायल, रेफर प्रतिनिधि, अररिया अररिया कोर्ट स्टेशन पर बुधवार को सीमांचल एक्सप्रेस से उतरते समय एक युवक ट्रेन के पायदान से टकरा गया. इसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल मदनपुर निवासी मो एखलाक के पुत्र मेहताब को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement