19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्तीफा देनेवाले शिक्षकों की संख्या बढ़ कर हुई 82

अररिया : हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में फर्जी प्रमाणपत्र व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षकों के स्वेच्छा से इस्तीफा देने वालों की संख्या शुक्रवार को 82 हो गयी है. इसमें चार उवि के शिक्षक भी शामिल हंै. डीपीओ स्थापना सह नोडल पदाधिकारी ने बताया कि अनेक शिक्षकों ने अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को […]

अररिया : हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में फर्जी प्रमाणपत्र व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षकों के स्वेच्छा से इस्तीफा देने वालों की संख्या शुक्रवार को 82 हो गयी है. इसमें चार उवि के शिक्षक भी शामिल हंै. डीपीओ स्थापना सह नोडल पदाधिकारी ने बताया कि अनेक शिक्षकों ने अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को इस्तीफा सौंपा है. इसकी जानकारी बीइओ को दी जा रही है व बीइओ द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय को दी जा रही है.

कुछ शिक्षकों ने डाक द्वारा भी इस्तीफा भेजा है. जिसकी जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि 12 जुलाई तक इस्तीफा देनेवालों की संख्या में और इजाफा हो सकती है. उन्होंने बताया कि प्रखंड व पंचायत शिक्षकों में कुल 78 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है व माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में चार शिक्षकों का इस्तीफा शुक्रवार तक जिला शिक्षा कार्यालय को प्राप्त हुआ है.

प्रखंडवार इस्तीफा देने वाले शिक्षकों की संख्या अररिया के छह, पलासी के आठ, जोकीहाट के चार, कुर्साकांटा के 24, फारबिसगंज के 13, नरपतगंज के सात, रानीगंज के नौ, भरगामा के सात शिक्षक शामिल हैं. इसके अलावा भरगामा प्रखंड के दो शिक्षक, एक फारबिसगंज व एक फारबिसगंज तथा एक कुर्साकांटा के उच्च विद्यालय के शिक्षक के जिला परिषद नियोजन समिति को अपना इस्तीफा सौंपा है. सिकटी से एक भी इस्तीफे की जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें