प्रतिनिधि, जोगबनी नेपाल पुलिस ने गुरुवार को जोगबनी से नेपाल ले जायी जा रही नशीली दवा के साथ दो नेपाली नागरिक को हुलास मेटल के पास गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी अनुसार गिरफ्तार युवक बगिया बीरता पिन के मनीष कटवाल व धरान 14 के कमल सुनवाल के पास से 210 पीस केडिजेसिक इंजेक्शन बरामद हुआ है. पकड़े गये दोनों युवकों से रानी थाना में पूछताछ की जा रही है.