प्रतिनिधि, अररिया रानीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परमानंदपुर के सैकड़ों किसानों ने डीएम से फसल क्षति मुआवजा से अब तक वंचित होने की शिकायत की है. गुरुवार को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि प्राकृतिक आपदा में उनकी गेहूं व मक्का की फसल पूर्णत: बरबाद हो गयी. फसल क्षति मुआवजा के लिए वे कार्यालय का चक्कर लगाते रहे. बाद में किसान सलाहकार ने स्थलीय जांच कर संबंधित जमीन की रसीद, पहचान पत्र व बैंक खाता संबंधी जानकारी ली.
पर मुआवजा नहीं मिला. दो माह के बाद जब कृषि पदाधिकारी से इसका कारण पूछा, तो उन्होंने इंटरनेट पर देखने की बात कही. इंटरनेट पर जारी सूची में 265 किसानों का नाम सूची में शामिल नहीं मिला. बताया गया कि राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन देने में देरी के कारण किसानों का नाम सूची में शामिल नहीं हो पाया. पुन: बीडीओ रानीगंज ने पत्रांक 755 दिनांक 17 जून 2015 के द्वारा पीडि़त किसानों के लिए विभाग से राशि मंगवाने का अनुरोध पत्र भी भेजा.
इसके बावजूद अब तक पीडि़त 265 किसानों को फसल क्षति मुआवजा उपलब्ध नहीं हो सका है. आवेदन में जिलाधिकारी से आपदा मुआवजा राशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया गया है. आवेदन पर किसान अशोक ततमा, वीरेंद्र मंडल, मायानंद रजक, गिरानंद मंडल, प्रमोद कुमार मंडल, रमेश मंडल, मो मनजर, दिनेश मंडल, विजय पासवान, दिनेश पासवान, सदानंद यादव, संतोष गिरी सहित आठ दर्जनों किसानों के हस्ताक्षर हैं.