तीन करोड़ 20 लाख की लागत से बनने वाला यह अतिथि गृह पूरी तरह आधुनिक सुविधा से लैस होगा. मौके पर डीएम नरेंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे निर्माण में सरकारी मानकों ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि जिला में जल्द ही प्रेस भवन का निर्माण कार्य भी आरंभ कराया जायेगा.
प्रेस भवन के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा 36 जिलों को चिह्न्ति किया गया है. उन्होंने जुलाई के अंत तक प्रेस भवन निर्माण का कार्य आरंभ होने का भरोसा दिलाया. मौके पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.