उन्होंने बताया कि जिले के सभी अंगीभूत, संबद्धता प्राप्त कॉलेज तथा स्नातकोत्तर विभाग की चयन समिति अपने स्तर से विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले का चयन कर 10 जुलाई तक अररिया कॉलेज में सूची जमा करायेंगे. पुन: चयनित छात्र-छात्रओं की प्रतिस्पर्धा 22 जुलाई को अररिया कॉलेज में आयोजित होगी.
अररिया कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में चयनित सभी विधाओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी 15 अगस्त को विश्वविद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे. विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को कुलपति द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. प्राचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम को संचालित करने के लिए प्राचार्य को संयोजक व प्राध्यापक डॉ अशोक पाठक को सह संयोजक बनाया गया है.