Advertisement
अररिया : एमडीएम में मिली छिपकली
भरगामा (अररिया): प्रखंड के सिरसिया कला उत्क्रमित मध्य विद्यालय गम्हरिया पश्चिम में एमडीएम में छिपकली मिली. इस विषाक्त एमडीएम खाने से लगभग चार दर्जन बच्चे बीमार हो गये. सभी का इलाज स्कूल में ही भरगामा पीएचसी से भेजे गये चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार मेहता व एएनएम टिंकू कुमारी द्वारा किया जा रहा है. घटना के […]
भरगामा (अररिया): प्रखंड के सिरसिया कला उत्क्रमित मध्य विद्यालय गम्हरिया पश्चिम में एमडीएम में छिपकली मिली. इस विषाक्त एमडीएम खाने से लगभग चार दर्जन बच्चे बीमार हो गये. सभी का इलाज स्कूल में ही भरगामा पीएचसी से भेजे गये चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार मेहता व एएनएम टिंकू कुमारी द्वारा किया जा रहा है.
घटना के बाद विद्यालय में खाना बनानेवाली रसोइया फरार हो गयी है. सूचना मिलते ही विद्यालय में बड़ी संख्या में अभिभावक व स्थानीय लोग जुटे गये. बीडीओ रेखा कुमारी व थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार भी तत्काल मौके पर पहुंचे.
पहले चक्र में खा चुके थे, दूसरे चक्र में मिली छिपकली : दिन के लगभग 12.30 बजे स्कूल में बच्चों को मध्याह्न् भोजन खिलाया जा रहा था. पहले चक्र में कुछ बच्चों ने एमडीएम खा लिया था. दूसरे चक्र में बच्चों को भोजन कराया जा रहा था. इसी दौरान दाल परोसे जाने पर एक बच्चे की थाली में छिपकली मिली. इसके बाद तो बच्चों में अफरा-तफरी मच गयी. शोर होने के बाद बच्चों के अभिभावक सहित स्थानीय ग्रामीण भी स्कूल पहुंच गये. सूचना तत्क्षण पीएचसी प्रभारी को दी गयी. पीएचसी प्रभारी ने तुरंत एक चिकित्सक व एक एएनएम को विद्यालय भेजा, लेकिन वे जितनी दवा लेकर पहुंचे थे. वह इलाज के दौरान बीच में ही खत्म हो गयी. फिर पीएचसी से दवा मंगवायी गयी. इस बीच सूचना मिलने पर भरगामा की बीडीओ रेखा कुमारी व थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे. इधर अभिभावकों के पहुंचने और उनके बढ़ते आक्रोश को देखते हुए विद्यालय में कार्यरत पांचों महिला रसोइया गीता देवी, चंद्रकला देवी, प्रमीला देवी, नीलम देवी व रेखा देवी मौके से फरार हो गयीं.
खाना लाने के दौरान गिरी होगी छिपकली : विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. सभी बच्चों का इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि पहले चक्र में जिन बच्चों ने एमडीएम खाया था उनकी थाली में कुछ नहीं मिला. लेकिन दूसरे चक्र में खाना खाते समय एक बच्चे की थाली में छिपकली मिली. उन्होंने आशंका जतायी कि खाना लाने के दौरान छिपकली गिरी होगी. उन्होंने कहा कि छिपकली मिलने के बाद एमडीएम को फेंकवा दिया गया है. स्थिति पर पूरी नजर रखने की बात प्रधानाध्यापक ने कही. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि जितनी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है वह नाकाफी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement