फोटो:12-प्रतिनिधि, फारबिसगंजअभाविप की स्थानीय इकाई ने सोमवार को कॉलेज अध्यक्ष नीरज निराला के नेतृत्व में फारबिसगंज कॉलेज में मुख्य द्वार पर कुलपति का पुतला फूंका व नारेबाजी की. वे बीएनएमयू के द्वारा स्नातक प्रथम व द्वितीय खंड का परीक्षा परिणाम लगभग छह महीना से अधिक बीत जाने के बाद भी घोषित नहीं करने का विरोध कर रहे थे. मौके पर निराला ने कहा कि परिणाम घोषित नहीं किये जाने से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. यदि एक सप्ताह के अंदर विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम नहीं घोषित करेगा, तो अभाविप चरणबद्ध आंदोलन करेगा. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजन तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय में चल रहे घोटाले की जांच कर रही जांच कमेटी से उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच कर वह दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायेगी. मौके पर नगर सह मंत्री रूपेश यादव, राघव कुमार, पिंटू सिंह, निशांत राज, प्रकाश कुमार साह, राकेश कुमार, अजय साह, प्रशांत कुमार राय, आशिष कुमार छोटू, अनिल कुमार, सुनील कुमार, प्रीतम कुमार, दिपेश, दिलखुश, अविनाश झा सहित अन्य मौजूद थे.
अभाविप ने कुलपति का फूंका पुतला, की नारेबाजी
फोटो:12-प्रतिनिधि, फारबिसगंजअभाविप की स्थानीय इकाई ने सोमवार को कॉलेज अध्यक्ष नीरज निराला के नेतृत्व में फारबिसगंज कॉलेज में मुख्य द्वार पर कुलपति का पुतला फूंका व नारेबाजी की. वे बीएनएमयू के द्वारा स्नातक प्रथम व द्वितीय खंड का परीक्षा परिणाम लगभग छह महीना से अधिक बीत जाने के बाद भी घोषित नहीं करने का विरोध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement