अररिया: राज्य की वर्तमान नीतीश सरकार कांग्रेस की गोद में बैठने की तैयारी में जुटी हुई है. राज्य की जनता को विशेष राज्य के दर्जा के नाम पर एक फिर से नीतीश छलने की तैयारी में जुटे हैं. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश मंत्री व प्रमंडल प्रभारी मृत्युंजय झा ने जिला रैली के लिए चयनित स्थल महिला कॉलेज परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने रैली में जिला भर के 15 हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों के शामिल होने की उम्मीद जतायी. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने 2005 व 2010 में एनडीए को मिले जनमत वाले गंठबंधन से अलग होकर अपमानित किया है. राज्य की जनता नीतीश के इस अपमान का प्रतिकार के लिए अपना मन बना चुकी है. भाजपा के सरकार से अलग होते ही नीतीश सरकार की गतिविधियां स्थिर हो जाने व विकास कार्यो के बाधित होने का भी उन्होंने आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चारा घोटाले में नाम सामने आने पर अब नीतीश कांग्रेस के गोद में बैठने की तैयारी में जुटे हैं. ताकि कांग्रेस की कठपुतली बनी देश की जांच एजेंसियां नीतीश को पाक साफ घोषित कर सके. विशेष राज्य के नाम पर हो रही राजनीति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट में विशेष राज्य के दर्जा की कहीं कोई चर्चा नहीं है. राज्य को विकास के लिए विशेष पैकेज देने का जिक्र रिपोर्ट में किया गया है. इसकी सिफारिश भाजपा पूर्व से ही करती आ रही है. रैली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक 18 जिलों में आयोजित संकल्प रैलियों में उमड़ा जन सैलाब इस बात का परिचायक है कि राज्य की जनता नरेंद्र मोदी के हाथों में केंद्र की बागडोर देने का मन बना चुकी है. सम्मेलन में वरीय राजनीतिज्ञ देश के ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे. राहुल गांधी के हालिया बयान पर उपजे राजनीतिक विवाद पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का नया हथकंडा है. वास्तव में देश में नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को देख राहुल बौखला गये हैं और जनता को रिझाने के लिए पार्टी विरोधी बयान जारी कर जनता का बरगला रहे हैं. उन्होंने मामले में कांग्रेस के दोहरे चरित्र पर सवाल उठाया. प्रेस वार्ता के दौरान सांसद प्रदीप कुमार सिंह, रानीगंज विधायक परमानंद ऋषिदेव, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन, नारायण झा, मनोज सिंह, मनोज राय, अजय झा, कुंदन सिंह, राकेश विश्वास, जगदीश झा गुड्डू, विमल सिंह, मंचन केशरी, प्रयाग झा, शशिनाथ मिश्र, गणोश ठाकुर व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
Advertisement
कांग्रेस की गोद में जा रहे नीतीश
अररिया: राज्य की वर्तमान नीतीश सरकार कांग्रेस की गोद में बैठने की तैयारी में जुटी हुई है. राज्य की जनता को विशेष राज्य के दर्जा के नाम पर एक फिर से नीतीश छलने की तैयारी में जुटे हैं. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश मंत्री व प्रमंडल प्रभारी मृत्युंजय झा ने जिला रैली के लिए चयनित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement