सुविधाओं के विस्तार के लिए वह हमेशा से उदासीन रहा है. बुलबुल दास ने कहा कि बस स्टैंड पर सुविधाओं के विस्तार के लिए यहां अपना कारोबार चलाने वाले कई दफा प्रशासन से मिल कर उन्हें इस संबंध में अपना मांग पत्र सौंपा है, लेकिन इस पर कार्रवाई अब तक सिफर ही रही है. बस स्टैंड पर किताब दुकान का संचालन करने वाले अमर राय व दिलीप यादव ने कहा कि बारिश के समय में बस स्टैंड पहुंचनेवाले यात्रियों को हो रही असुविधा को देख कर तरस होती है. कचरा का अंबार सड़कों पर पसर जाता है. गाड़ियों के इंतजार में लोगों को खड़े रहने में भी दिक्कत उठानी पड़ती है. शशिकांत मिश्र व देवन झा ने बस स्टैंड पर यात्रियों को हो रही दिक्कतों पर अपने निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा कि स्टैंड में शौचालय व पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से खास कर महिला यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. प्रशासन को इस दिशा में ठोस पहल करने की जरूरत है.
Advertisement
वाहन एनएच के किनारे पार्क करने को मजबूर
अररिया: जिला बनने के 25 सालों के बाद भी जिला मुख्यालय में एक स्थायी बस पड़ाव का निर्माण नहीं हो पाया है. बस पड़ाव नहीं होने से वाहन चालक जैसे-तैसे अपनी वाहन एनएच-57 पर के किनारे पार्क करने को मजबूर हैं. हाइवे के किनारे बने इस अस्थायी बस पड़ाव पर वाहन के पार्किग से यहां […]
अररिया: जिला बनने के 25 सालों के बाद भी जिला मुख्यालय में एक स्थायी बस पड़ाव का निर्माण नहीं हो पाया है. बस पड़ाव नहीं होने से वाहन चालक जैसे-तैसे अपनी वाहन एनएच-57 पर के किनारे पार्क करने को मजबूर हैं. हाइवे के किनारे बने इस अस्थायी बस पड़ाव पर वाहन के पार्किग से यहां दिन भर जाम की गंभीर स्थिति बनी रहती है. इनता ही नहीं बस पड़ाव पर शौचालय, पेयजल व यात्री ठहराव की कोई व्यवस्था नहीं होने से यहां पहुंचनेवाले सैकड़ों यात्रियों को गंभीर समस्या को सामना करना पड़ता है.
बस स्टैंड की कु व्यवस्था से नाराज उदय ठाकुर कहते हैं कि अररिया बस स्टैंड यहां के फुटपाथी दुकानदारों के बदौलत ही चलता है. अगर यहां के दुकानदार यात्रियों को ठहरने की जगह व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध नहीं कराये, तो यात्रियों का और भी बुरा हाल हो. उन्होंने इस समस्या के जल्द समाधान की मांग प्रशासन से की है. मनोज कुमार कहते हैं कि नप प्रशासन अररिया बस स्टैंड की सुविधाओं के विस्तार के लिए हमेशा झूठा आश्वासन देता रहा है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
बस स्टैंड पर यात्री सुविधा के अभाव के मामले में कार्यपालक पदाधिकारी निरंजन शर्मा ने कहा कि बस स्टैंड के लिए स्थायी भूमि की तलाश प्रशासन की ओर से की जा रही है.यात्रियों को हो रही असुविधा को दूर करने के लिए यहां तत्काल चापाकल व शौचालय का वैकल्पिक व्यवस्था जल्द किये जाने का उन्होंने आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement