मैट्रिक की परीक्षा में द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के तीन बच्चों ने जिले के टॉप टेन में पाया स्थानफोटो:15-अंकित आनंद 16-अमन कुमार 17-चंद्रभूषण प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार को जारी मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में स्थानीय शिक्षण संस्थान द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के तीन छात्रों ने जिला के टॉप टेन में अपना स्थान बना कर न केवल विद्यालय बल्कि अपने परिवार व शहर वासियों का नाम रोशन किया है. जिला में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले तीनों छात्र अंकित आनंद पिता जगदीश विश्वास, झिरुआ सिमराहा, चंद्र भूषण चौपाल पिता राज कुमार चौपाल कटहरा प्रखंड छातापुर सुपौल व अमन कुमार पिता अरुण विश्वास मधुलता सिमराहा शामिल हंै. जिला टॉप टेन में जगह बनाने वाले तीन छात्रों ने बताया कि उसकी इस सफलता में द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक गण का पूर्ण सहयोग रहा है. यहीं नहीं आर्यभट्ट कोचिंग सेंटर में जो तैयारी कोचिंग के दौरान करायी गयी. उससे भी बड़ी मदद मिली और यह सफलता प्राप्त हुई. इधर छात्रों की सफलता पर उनके माता-पिता सहित प्राचार्य धीरेंद्र कुमार व गुरुजनों ने बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
तीन छात्रों ने किया विद्यालय का नाम रोशन
मैट्रिक की परीक्षा में द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के तीन बच्चों ने जिले के टॉप टेन में पाया स्थानफोटो:15-अंकित आनंद 16-अमन कुमार 17-चंद्रभूषण प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार को जारी मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में स्थानीय शिक्षण संस्थान द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के तीन छात्रों ने जिला के टॉप टेन में अपना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement