29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाटर कूलर से निकल रहा गंदा पानी

फारबिसगंज: एनएफ रेलवे कटिहार के एडीआरएम अरविंद कुमार सिंह ने अपने कनीय अधिकारियों के साथ सोमवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए लगे वाटर कूलर से गंदा पानी निकलते देख एडीआरएम कनीय अधिकारियों पर बिफर पड़े और पानी के स्वच्छता की जांच […]

फारबिसगंज: एनएफ रेलवे कटिहार के एडीआरएम अरविंद कुमार सिंह ने अपने कनीय अधिकारियों के साथ सोमवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए लगे वाटर कूलर से गंदा पानी निकलते देख एडीआरएम कनीय अधिकारियों पर बिफर पड़े और पानी के स्वच्छता की जांच कराने का निर्देश दिया. श्री सिंह ने यूटीएस, पीआरएस, प्लेटफॉर्म, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय सहित स्टेशन परिसर में अवस्थित अन्य कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान एडीआरएम ने पत्रकारों को बताया कि यह निरीक्षण 26 मई से नौ जून तक रेल यात्री व उपभोक्ता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है.

यात्री सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है. यह भी देखा जा रहा है कि टिकट की बिक्री की क्या स्थिति है. उन्होंने कहा कि रेल टिकट से प्राप्त होने वाले राजस्व के आधार पर यात्री सुविधा प्रदान की जाती है. उन्होंने बताया कि मुख्य द्वार पर शीघ्र ही बोर्ड लगेगा. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर शेड बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि यदि स्वीकृति मिलेगी, तो अवश्य ही यात्री शेड बढ़ाया जायेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी अतिक्रमण मामले में नगर परिषद फारबिसगंज ने रेल प्रशासन को अब तक संबंधित कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराया है.

उन्होंने कहा फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर अधिकृत कुली नहीं है. एडीआरम के निरीक्षण के क्रम में उनके साथ आरपीएफ सहायक सेनानायक आरके राय, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय प्रसाद, एडीइएन दीपक दस्तीदार, एसीएम बीबी गिरी, एडीएमइ एसके गोहर विश्वास, सीएमआइ कुमार जितेंद्र सिंह, एइइ सुधीर शर्मा, स्टेशन प्रबंधक मो अबुल कासिम, आरपीएफ प्रभावी पवन कुमार यादव, विद्युत विभाग के किशोर कुमार, सीनियर टीसी शिव मंगल चौधरी सहित आरपीएफ जवान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें