प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड के भदौना गांव में पूर्व की दुश्मनी को लेकर शनिवार को मारपीट, जानलेवा प्रहार कर घायल करने व छिनतई करने का मामला सामने आया है. इस बाबत पीडि़त भुवनेश्वर सिंह ने पलासी थाना में गांव के ही पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें लक्ष्मी सिंह, रंजीत सिंह, शत्रुघ्न सिंह, रोहन सिंह, विनेश सिंह को नामजद बनाया गया है. वहीं प्रखंड के कुजरी गांव में दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे मीर कासीम के साथ आक्रोशित लोगों ने मारपीट की. इसको ले मीर कासिम ने पलासी थाना में कांड संख्या 97/15 दर्ज कराया है. इसमें गांव के सात लोगों को नामजद बनाया गया है. बाइक की ठोकर से घायल प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के धर्मगंज चौक के समीप सोमवार को मोटरसाइकिल की ठोकर से साइकिल सवार घायल हो गया. घायल साइकिल सवार जोगेंद्र यादव का इलाज पीएचसी पलासी में जारी है.कड़ी धूप से परेशान हैं लोग प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र में कई दिनों से कड़ी धूप व गरमी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भीषण गरमी को लेकर सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम देखने को मिल रही है. खास कर धूप व गरमी को लेकर मजदूर परेशान हैं. वे अपना काम नहीं कर पा रहे हैं. वहीं बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं होने से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड के भदौना गांव में पूर्व की दुश्मनी को लेकर शनिवार को मारपीट, जानलेवा प्रहार कर घायल करने व छिनतई करने का मामला सामने आया है. इस बाबत पीडि़त भुवनेश्वर सिंह ने पलासी थाना में गांव के ही पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें लक्ष्मी सिंह, रंजीत सिंह, शत्रुघ्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement