18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 जून को पटना में शुरू होगा आंदोलन

दफादार-चौकीदार का शोषण हो बंद: डॉ संत सिंह दफादार-चौकीदार पंचायत की हुई बैठक फोटो:6- बैठक में उपस्थित संघ के राज्य सचिव व अन्य प्रतिनिधि, अररियाबिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत अररिया, पूर्णिया व किशनगंज जिला के सदस्यों की बैठक काली मंदिर धर्मशाला में शुक्रवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय सचिव रामदेव पासवान ने की. मौके पर […]

दफादार-चौकीदार का शोषण हो बंद: डॉ संत सिंह दफादार-चौकीदार पंचायत की हुई बैठक फोटो:6- बैठक में उपस्थित संघ के राज्य सचिव व अन्य प्रतिनिधि, अररियाबिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत अररिया, पूर्णिया व किशनगंज जिला के सदस्यों की बैठक काली मंदिर धर्मशाला में शुक्रवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय सचिव रामदेव पासवान ने की. मौके पर मौजूद पंचायत के राज्य सचिव डॉ संत सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त दफादार-चौकीदार के आश्रितों की बहाली व अन्य मुद्दों को लेकर 18 जून को पटना में करो या मरो आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. डॉ सिंह ने चौकीदारों- दफादारों को एसीपी लाभ नहीं दिये जाने पर शासन-प्रशासन की आलोचना की. उन्होंने कहा कि पड़ोसी जिला पूर्णिया में एसीपी का लाभ दफादारों-चौकीदारों को दिया जा चुका है, लेकिन अररिया जिला प्रशासन इस मसले पर उदासीन है. डॉ सिंह ने चौकीदारों-दफादारों को स्वयं हाजरी बनाने देने, शोषण बंद करने, मैट्रिक पास चौकीदारों-दफादारों को समूह ग में प्रोन्नति देने की मांग की. बैठक को विजय शंकर प्रसाद, सच्चिदानंद पासवान, राम प्रसाद ततमा, पुलकित सदा, श्रवण ततमा, तेतर पासवान, अजय पासवान, शिव कुमार ततमा, असर्फी पासवान सहित अन्य शामिल थे. मौके पर मौजूद दफादार-चौकीदार ने 18 जून को पटना जाने का भरोसा राज्य सचिव डॉ संत सिंह को दिया. प्रमंडलीय सचिव रामदेव पासवान के अध्यक्षीय संबोधन के बाद बैठक का समापन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें