21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेहा के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग

अररिया: नरपतगंज थाना क्षेत्र के मिरदौल गांव में हुई दहेज हत्या को ले मामला दर्ज किया गया था, लेकिन एक पखवाड़ा गुजरने के बाद भी पुलिस नामजद हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. इसको ले मृतका नेहा की मां सुदामा देवी, पिता वीरेंद्र साह ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया. जानकारी अनुसार […]

अररिया: नरपतगंज थाना क्षेत्र के मिरदौल गांव में हुई दहेज हत्या को ले मामला दर्ज किया गया था, लेकिन एक पखवाड़ा गुजरने के बाद भी पुलिस नामजद हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. इसको ले मृतका नेहा की मां सुदामा देवी, पिता वीरेंद्र साह ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया. जानकारी अनुसार मिरदौल निवासी गणोश साह से फारबिसगंज निवासी वीरेंद्र साह की पुत्री नेहा कुमारी की शादी हुई थी.

दोनों से एक संतान भी पैदा हुआ. शादी के बाद से ही पति व ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज को ले नेहा को प्रताड़ित किया जाता था. मामला महिला थाना भी आया. महिला थानाध्यक्ष की पहल से दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हुआ. बांड पेपर बना कर नेहा को ससुराल भेजा गया. कुछ महीने बाद पति, देवर व ससुराल के अन्य सदस्यों ने गर्भवती नेहा की गला दबा कर हत्या कर दी. घर से चार किलोमीटर दूर जब शव जलाने का प्रयास किया जा रहा था तो मायके वाले आ धमके.

शव को छोड़ सभी नामजद भाग गये. इस क्रम में नामजदों का दो बाइक भी छूट गया जो मृतक के मायके वाले के कब्जे में है. पुलिस ने शव को कब्जा में ले पोस्टमार्टम गया व कांड दर्ज किया गया. इधर नामजद पति एक मात्र संतान को लेकर फरार हो गया. इस खबर को 25 मई को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे मृतका के माता-पिता का दर्द यह था कि नामजद आज भी खुलेआम घूम रहे हैं. नरपतगंज थाना पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इसी को ले दूसरी बार एसपी को आवेदन दिया है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष. इधर नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पूछे जाने पर कहा कि सभी नामजद फरार है. वरीय पदाधिकारियों का पर्यवेक्षण नहीं मिला है. बावजूद नामजदों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. बहरहाल एक मां अपने पुत्री के हत्यारे की गिरफ्तारी को ले परेशान है. पुलिस नामजदों के फरार होने की बात कह रही है. ऐसे मामलों में वरीय पदाधिकारियों का पर्यवेक्षण दल का एक पखवाड़े तक नहीं आना भी स्वयं एक सवाल बन जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें