-फर्जी टीइटी के आधार पर कर रहे थे नौकरीप्रतिनिधि, नरपतगंज शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही फर्जी शिक्षकों के जांच में नरपतगंज प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में सात शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी मिलने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर प्रखंड नियोजन इकाई ने छह पंचायत शिक्षकों के विरुद्ध पंचायत सचिव व एक प्रखंड शिक्षक के विरुद्ध बीडीओ नरपतगंज को बरखास्तगी के साथ ही राशि वसूली करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. निर्देश जारी होते ही फर्जी टीइटी पास शिक्षकों में खलबली मच गयी है. फर्जी टीइटी पास शिक्षकों में भंगही पंचायत के प्राथमिक विद्यालय श्याम नगर के दिवाकर कुमार, दरगाहीगंज पंचायत के कन्या प्राथमिक विद्यालय पथराहा की शिक्षक अंतिमा कुमारी, रामघाट पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चौहान ऋषिदेव टोला वार्ड संख्या 12 के शिक्षक अमित कुमार, खाब्दह पंचायत के प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला के मेनू कुमारी, मधुरा पश्चिम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय दयानंद मंडल टोला के शिक्षक राजेश कुमार, गोखला पुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गोखला पुर के शिक्षक कुमार नवीन आचार्य व एक प्रखंड शिक्षक शामिल है. मामले की पुष्टि करते हुए बीइओ अमि चंद राम ने बताया कि जिला कार्यालय में जांच के दौरान नरपतगंज के सात शिक्षकों का टीइटी प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने सात शिक्षकों की सेवा समाप्ति कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए राशि वसूली का निर्देश प्रखंड नियोजन इकाई को भेजा तो त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रखंड नियोजन इकाई ने सेवा समाप्ति का पत्र निकालते हुए छह पंचायत सचिव व एक बीडीओ को भेजा.
BREAKING NEWS
सात शिक्षकों पर होगी प्राथमिकी दर्ज
-फर्जी टीइटी के आधार पर कर रहे थे नौकरीप्रतिनिधि, नरपतगंज शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही फर्जी शिक्षकों के जांच में नरपतगंज प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में सात शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी मिलने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर प्रखंड नियोजन इकाई ने छह पंचायत शिक्षकों के विरुद्ध पंचायत सचिव व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement