बताया गया कि बसमतिया पैक्स अध्यक्ष भुनेश्वर मेहता ने अप्रैल व मई का राशन नहीं दिया है. विभाग के द्वारा खाद्यान्न का आवंटन होने के बाद पैक्स अध्यक्ष के द्वारा घर में खाद्यान्न रख कर कालाबाजारी की जाती है. भुवनेश्वर मेहता खाद्यान्न वितरण की जिम्मेवारी अपने पोता उमाशंकर मेहता को सौंप रखी है. चुनाव में साथ नहीं देने के कारण ऐसा किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने पीडीएस डीलर को बदलने की मांग की.
Advertisement
आक्रोशित थे राशन-केरोसिन से वंचित बसमतियावासी, लाभुकों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
फारबिसगंज: राशन-केरोसिन से वंचित बसमतिया वार्ड संख्या छह वासियों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित एसडीओ आवास पर पहुंच कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि विभाग के उदासीनतापूर्ण रवैये व पीडीएस डीलर के मनमानी के कारणकई महीनों से राशन, केरोसिन उन्हें नहीं दिया जा रहा है. बताया गया कि बसमतिया पैक्स अध्यक्ष […]
फारबिसगंज: राशन-केरोसिन से वंचित बसमतिया वार्ड संख्या छह वासियों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित एसडीओ आवास पर पहुंच कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि विभाग के उदासीनतापूर्ण रवैये व पीडीएस डीलर के मनमानी के कारणकई महीनों से राशन, केरोसिन उन्हें नहीं दिया जा रहा है.
आंदोलन कर रही महिलाओं ने इस संदर्भ में एक ज्ञापन एसडीओ अनिल कुमार को सौंपा. आंदोलन करने वालों में चंद्रदेव पासवान, कमली देवी, महावीर राम, सुगिया देवी, तिलिया देवी, जमीया देवी, राम लाल सादा, पानो देवी, शारदा देवी, अमली देवी, सहनी देवी, प्रमीला देवी, बारिश लाल ऋषिदेव, विनोद पासवान, रमेश राम, विलुन देव राम, कृत्यानंद राम सहित अन्य शामिल थे.
बोले एसडीओ: इस संदर्भ में एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि महिलाओं ने ज्ञापन दिया है. अप्रैल व मई के अनाज का उठाव हो रहा है. एमओ कृपाशंकर तिवारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी उपस्थिति में बसमतिया वार्ड संख्या छह के उपभोक्ताओं के बीच राशन वितरण करायें. इसके बाद उपभोक्ता यदि चाहेंगे तो पीडीएस डीलर को भी बदल दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement