घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव व प्रदेश डेलिगेट अभय कुमार झा बबलू कर रहे थे. पद धारकों ने बताया कि पूरे प्रदेश के होमगार्ड जवान आंदोलनरत हैं. केंद्रीय समिति के निर्देश पर तय कार्यक्रम के अनुसार विधायक का घेराव किया गया. उन्हें मांग पत्र भी दिया गया. मौके पर मौजूद विधायक सरफराज आलम ने होमगार्ड के जवानों की समस्या को गंभीरता से सुना. विधायक ने होमगार्ड जवानों से कहा कि उनकी मांग जायज है. महंगाई के दौर में इतने कम पैसों से गुजारा करना नामुमकिन है.
उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे उनकी मांगों को ले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे. और कोशिश करेंगे कि सरकार आपकी मांगों को मान ले. मौके पर संघ के जिला सचिव युगल किशोर मंडल, उपाध्यक्ष देवानंद मंडल, कृष्ण देव मंडल, उपसचिव अशोक कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर मंडल, दुर्गानंद मंडल, योगेंद्र विश्वास, दयानंद विश्वास, शंकर प्रसाद मंडल, राम नारायण गुप्ता, जनक लाल मंडल सहित पांच दर्जन से अधिक जवान मौजूद थे.