23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्डो ने किया विधायक का घेराव

अररिया: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को होमगार्ड जवानों ने जदयू विधायक सरफराज आलम का घेराव किया. इस दौरान विधायक के आवास पर सूबे की सरकार के पास लंबित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में जवानों ने नारेबाजी की. घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव व प्रदेश डेलिगेट अभय कुमार […]

अररिया: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को होमगार्ड जवानों ने जदयू विधायक सरफराज आलम का घेराव किया. इस दौरान विधायक के आवास पर सूबे की सरकार के पास लंबित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में जवानों ने नारेबाजी की.

घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव व प्रदेश डेलिगेट अभय कुमार झा बबलू कर रहे थे. पद धारकों ने बताया कि पूरे प्रदेश के होमगार्ड जवान आंदोलनरत हैं. केंद्रीय समिति के निर्देश पर तय कार्यक्रम के अनुसार विधायक का घेराव किया गया. उन्हें मांग पत्र भी दिया गया. मौके पर मौजूद विधायक सरफराज आलम ने होमगार्ड के जवानों की समस्या को गंभीरता से सुना. विधायक ने होमगार्ड जवानों से कहा कि उनकी मांग जायज है. महंगाई के दौर में इतने कम पैसों से गुजारा करना नामुमकिन है.

उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे उनकी मांगों को ले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे. और कोशिश करेंगे कि सरकार आपकी मांगों को मान ले. मौके पर संघ के जिला सचिव युगल किशोर मंडल, उपाध्यक्ष देवानंद मंडल, कृष्ण देव मंडल, उपसचिव अशोक कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर मंडल, दुर्गानंद मंडल, योगेंद्र विश्वास, दयानंद विश्वास, शंकर प्रसाद मंडल, राम नारायण गुप्ता, जनक लाल मंडल सहित पांच दर्जन से अधिक जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें