रविवार दोपहर के बाद उन लोगों ने मिट्टी से लदे वाहन को रोक दिया. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा बीच बचाव कर काम शुरू कराया गया. ग्रामीणों के चले जाने के पश्चात फिर एक बार फिर मामला उलझ गया और घटनास्थल पर ही एजेंसी के मुंशी मो अब्दुल्ला को धारदार हथियार से माथे पर वार कर घायल कर दिया. ग्रामीणों ने घायल को तत्काल सिकटी थाना लाया. वहां से पीएचसी सिकटी भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
Advertisement
मुंशी पर जानलेवा हमला, प्राथमिकी दर्ज मांगी रंगदारी, काम बंद
सिकटी: जानकारी के अनुसार शमीम व अहसन द्वारा बराबर सड़क निर्माण एजेंसी से अलग-अलग ढंग से प्रताड़ित कर रंगदारी की मांग की जा रही थी. साथ ही धमकी दी जा रही थी कि अगर पैसा नहीं मिला तो कार्य बंद करा देंगे. कांट्रैक्टर शमशाद अली द्वारा कहा गया कि उन्होंने अपने हिस्सेदारों को खबर किया […]
सिकटी: जानकारी के अनुसार शमीम व अहसन द्वारा बराबर सड़क निर्माण एजेंसी से अलग-अलग ढंग से प्रताड़ित कर रंगदारी की मांग की जा रही थी. साथ ही धमकी दी जा रही थी कि अगर पैसा नहीं मिला तो कार्य बंद करा देंगे. कांट्रैक्टर शमशाद अली द्वारा कहा गया कि उन्होंने अपने हिस्सेदारों को खबर किया है, सभी आयेंगे तो मिल बैठ कर समस्या को सुलझा लेंगे.
ज्ञात हो कि जिस जमीन पर यह झंझट हुआ है वर्ष 1987 में पब्लिक उच्च विद्यालय सीमलवनी के लिए राज्यपाल के नाम से रजिस्ट्री कर दिया गया है. जिस पर विगत पखवारे विधायक आनंदी प्रसाद यादव द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिमालवनी के भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया है. यहां कार्य कर रहे भवन निर्माण अभिकर्ता को भी धमकी दी गयी कि काम बंद करो अन्यथा पेट्रोल छिड़क कर जेसीबी के साथ तुम्हें भी जला देंगे. इस घटना के बाद से सड़क व भवन निर्माण का कार्य बंद है. इधर सिकटी थानाध्यक्ष किंग कुंदन घटना की सूचना मिलते ही सदल बल घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया तथा घायल मुंशी मो अब्दुला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है. इधर श्री कुंदन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement