11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपराधिक घटनाओं से दहशत में हैं लोग

अररिया : बेखौफ अपराधी लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इन घटनाओं से आम लोग खौफजदा हैं. दिन का उजाला हो या फिर शाम. अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इधर पुलिस प्रशासन एक-आध अपराधी को गिरफ्तार कर पीठ थपथपाती नजर आती है. कांड उद्भेदन करने का दावा किया […]

अररिया : बेखौफ अपराधी लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इन घटनाओं से आम लोग खौफजदा हैं. दिन का उजाला हो या फिर शाम. अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
इधर पुलिस प्रशासन एक-आध अपराधी को गिरफ्तार कर पीठ थपथपाती नजर आती है. कांड उद्भेदन करने का दावा किया जाता रहा है. चिह्न्ति अपराधियों को गिरफ्तार में लेने की कार्रवाई की बात कही जाती है. एक मई को त्रिसुलिया घाट पर बाइक लूट के साथ लूट का सिलसिला शुरू हुआ है. उस पर विराम नहीं लग पा रहा है.
आंकड़ों पर एक नजर
आंकड़ों पर गौर करें तो सुशासन की पुलिसिंग का सच सामने आ जायेगा. बेलवा पुल पर बंधन बैंक कर्मी से दिन दहाड़े लूट, बैरगाछी के खरहर में बाइक लूट, नरपतगंज के चकरदाहा में 75 हजार की लूट, जिला मुख्यालय से गुजरती एनएच 57 पर अररिया बस पड़ाव के समीप ओवर ब्रिज पर व्यवसायी से बाइक व नगदी लूट, भरगामा में मवेशी व्यापारी से लूट के अलावा एनएच 57 पर मक्का व्यवसायी से बाइक व दो लाख की लूट, रानीगंज- भरगामा सड़क में 80 हजार की लूट का मामला सामने आया है.
पुलिस इन मामलों में उलझी हुई थी कि अररिया-रानीगंज मार्ग के छतिऔना के पास अपराधियों ने गुरुवार को दवा व्यवसायी कर्मी से एक लाख की लूट की घटना को अंजाम दे दिया. मानो अपराधियों ने जिला पुलिस प्रशासन को लगातार चुनौती दे रखा है. हालांकि मक्का व्यवसायी मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन करने का दावा प्रशासन ने किया है.
बहरहाल, रात्रि गश्ती, दिवा गश्ती के दावा के बीच मानो अपराधकर्मी ही गश्ती कर रहे हैं. जब जहां मौका मिला, लूट की घटना को अंजाम दे दिया. बावजूद बेहतर पुलिसिंग का दावा किया जाना लोगों को पच नहीं रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें