11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दफादार चौकीदार ने किया प्रदर्शन

लंबित मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्रफोटो:3-समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन करते दफादार-चौकीदार प्रतिनिधि, अररियादफादार-चौकीदार के धरना-प्रदर्शन के दौरान जैसा नौकर थानेदार, वैसा नौकर चौकीदार के नारे से सोमवार को समाहरणालय परिसर गुंजायमान रहा. इस दौरान अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे दफादार-चौकीदारों ने पंचायत के जिलाध्यक्ष रामदेव […]

लंबित मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्रफोटो:3-समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन करते दफादार-चौकीदार प्रतिनिधि, अररियादफादार-चौकीदार के धरना-प्रदर्शन के दौरान जैसा नौकर थानेदार, वैसा नौकर चौकीदार के नारे से सोमवार को समाहरणालय परिसर गुंजायमान रहा. इस दौरान अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे दफादार-चौकीदारों ने पंचायत के जिलाध्यक्ष रामदेव पासवान व सचिव मायानंद मांझी के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इसमें सेवानिवृत्त चौकीदार के आश्रितों की बहाली, दफादार-चौकीदार को एसीपी का लाभ देने, पुलिस पदाधिकारियों द्वारा जारी शोषण बंद करने, हजारी स्वयं बनाने का अधिकार देने, बीट से बाहर ड्यूटी नहीं लगाने, विशेष परिस्थिति में बीट से बाहर ड्यूटी लगाने पर यात्रा भत्ता देने, दूर-दराज से आये दफादार-चौकीदार को जिला मुख्यालय में ठहरने के लिए संघ भवन में जगह देने की मांग शामिल थी. जिला पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा गया. धरना प्रदर्शन में राजेंद्र ततमा, रामचंद्र मांझी, शिव कुमार ततमा, संतोष ततमा, कलानंद ततमा, गुलाब चंद्र ततमा, सिकंदर पासवान, बिंदुल पासवान, गुलाब पासवान, साहेब लाल ततमा, लालो देवी, शोभा देवी, सतनी देवी, रामदेव राम, सुरेश पासवान, गौरी ऋषिदेव सहित कई दर्जनों दफादार-चौकीदार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें