अररिया : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश के आलोक में रविवार को रानीगंज प्रखंड के छतिऔना पंचायत के पंचायत भवन में यौन उत्पीड़न संबंधी मामलों को ले विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया.
पैनल अधिवक्ता जय कुमार यादव व पारा विधिक स्वयंसेवक राजीव कुमार रंजन ने स्थानीय ग्रामीणों को यौन उत्पीड़न विषय पर कानूनी जानकारी दी. मौके पर पंचायत की मुखिया रेहाना खातून, सरपंच रुक्मिणी देवी, न्याय सचिव रीना देव, पंसस आयशा खातून के अलावा गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण मौजूद थे.