अररिया : अररिया बैरगाछी ओपी क्षेत्र के बैरगाछी टोला में गुरुवार को लोगों ने तेंदुआ को गोली मार दी. इसके पहले तेंदुआ ने एक सिपाही समेत तीन लोगों को अपने पंजे से प्रहार कर घायल कर दिया था.
गुरुवार सुबह एक तेंदुआ ग्राम पंचायत भगवानपुर टोला बैरगाछी के मो चुन्नु के जलावन घर में आ घुसा. देख कर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसकी सूचना बैरगाछी ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार को दिया. इस बीच तेंदुआ जलावन घर से निकला व बेलबाड़ी टोला निवासी कुद्दुस के पुत्र मो मुख्तार पर वार कर घायल कर दिया. तब तक बैरगाछी पुलिस पहुंच चुकी थी.
बच्चे को बचाने दौड़ा बेरगाछी थाना का सिपाही सुरेंद्र भारती पर भी तेंदुआ ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. दोनों घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया. इस बीच नगर थाना के पुअनि अरविंद कुमार, सीके टुडू स दल बल घटना स्थल पर पहुंचे. गांव के लोग घर-द्वार छोड़ सड़क पर आ गये थे.
तेंदुआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरगाछी से सटे दक्षिण बांस झाड़ी में ज्यों ही आया लोगों ने तेंदुए को गोली मार दी. लगातार पांच गोली की आवाज सुन लोग शोर करने लगे कि तेंदुआ मारा गया.
तेंदुए को किसने गोली मारी पुलिस जांच कर रही है. इस घटना से लगभग तीन घंटे तक कोहराम मचा रहा, लेकिन वन विभाग का कोई कर्मी एसपी के सूचना देने के बाद भी नहीं घटनास्थल पर नहीं पहुंचा.