17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोकानिया व मौलवी की परीक्षा 20 से 27 से

अररिया : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित फोकानिया व मौलवी की परीक्षा 20 मई से 27 मई तक चलेगी. यह परीक्षा जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर होगी. मदरसा शिक्षा बोर्ड के सचिव द्वारा डीइओ को इस संबंध में पत्र भेजा गया है. इसकी जानकारी जिला मदरसा शिक्षक संघ के सचिव मुजफ्फर नसीम […]

अररिया : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित फोकानिया व मौलवी की परीक्षा 20 मई से 27 मई तक चलेगी. यह परीक्षा जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर होगी. मदरसा शिक्षा बोर्ड के सचिव द्वारा डीइओ को इस संबंध में पत्र भेजा गया है. इसकी जानकारी जिला मदरसा शिक्षक संघ के सचिव मुजफ्फर नसीम ने दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा पूर्व में बनाये गये 18 परीक्षा केंद्रों में आजाद एकेडमी परीक्षा केंद्र को बदल दिया गया है. अब आजाद एकेडमी में होने वाली परीक्षा उत्क्रमित मध्य विद्यालय रजोखर में होगी. महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक मो तोहिद अंसारी को यहां का केंद्राधीक्षक बनाया गया है. फोकानिया व मौलवी परीक्षा को लेकर अररिया में 13 तथा फारबिसगंज में पांच केंद्र बनाये गये हैं. फोकानिया के लिए 12 तथा मौलवी के लिए छह केंद्र बनाये गये हैं. अररिया अनुमंडल में फोकानिया के लिए नौ तथा मौलवी के लिए चार केंद्र बनाये गये हैं. वहीं फारबिसगंज अनुमंडल में फोकानिया के लिए तीन तथा मौलवी के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. ज्ञात हो कि इससे पूर्व दो बार फोकानिया व मौलवी की परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया था. इस बार भी परीक्षा परीक्षा की तिथि घोषित तो कर दी गयी है परंतु ग्रीष्मावकाश को लेकर परीक्षा के आयोजन को ले संशय की स्थिति बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें